उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव एवं न पा अध्यक्ष द्वारा छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान।
रिपोर्ट विनय मिश्रा
देवरिया।
आज को नगर पालिका परिषद बरहज में चल रहे निशुल्क पब्लिक वेलफेयर कोचिंग के कक्षा दसवीं 12वीं के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें कक्षा 12वीं एवं कक्षा10 के प्रथम स्थान प्राप्त प्राप्त छात्र-छात्राओं को एसडीएम बरहज दिशा श्रीवास्तव एवं श्वेता जायसवाल द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कक्षा 10 में सम्मान पाने वालों में अनीशा गुप्ता , शुभम प्रजापति , निकिता शर्मा , सरगम चौहान , तथा इंटरमीडिएट की कक्षा में अक्षय पासवान, सांची यादव, करिश्मा खातून, करिश्मा गुप्ता, रानी गोड़, अर्चना यादव ,आरोही गुप्ता, श्रेया कुमारी, खुशबू यादव, सहित छात्रों को निशुल्क शिक्षा देने वाले अध्यापकों को भी पुरस्कृत किया गया जिसमें RD sir डीके विश्वकर्मा और दीपक जायसवाल को भी पुरस्कृत किया गया। दिशा श्रीवास्तव ने कहा कि 10वीं 12वीं की सफलता की उत्साह को अंत तक बनाए रखना है और भविष्य में कुछ अच्छा करके दिखाना है। इस दौरान नगर पालिका के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। जिसमें मनोज गुप्ता, रतन वर्मा, पवन कुमार, आनंद कुमार सिंह, सुमन मद्धेशिया, आदि रहे। कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान के साथ मतदाता शपथ भी दिलाया गया।