धारा 370 को हटाने का साहस केवल मोदी ही दिखा पाए-डॉ. दिनेश शर्मा

ब्युरो रिपोर्ट -अजय उपाध्याय
मुंबई – हिंदुत्ववाद की वकालत करने वाले शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के सुपुत्र उद्धव ठाकरे अब उस कांग्रेस के साथ हैं, जो प्रभु श्री रामचन्द्रजी के अस्तित्व को नकारती है। उक्त बातें बीजेपी के महाराष्ट्र प्रभारी और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने गत दिनों कही
उत्तर मुंबई लोकसभा क्षेत्र से भाजपा और महागठबंधन के उम्मीदवार पीयूष गोयल के समर्थन में कांदिवली में उत्तर भारतीय संघ द्वारा आयोजित बैठक में डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि अगर धारा 370 हटाई गई तो पाकिस्तान भारत पर हमला कर देगा। कांग्रेस ने भी इसका विरोध किया। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने धारा 370 को हटाने का साहस दिखाया।
उत्तर मुंबई को बेहतर मुंबई बनाने के लिए बीजेपी के पास कई योजनाएं हैं. अब तक बीजेपी सरकार ने उपनगरीय रेल सेवा को बदलने का काम किया है. पीयूष गोयल ने कहा, इसी तरह, कई अन्य योजनाओं को लागू करके उत्तरी मुंबई का भी कायाकल्प किया जाएगा।
इस बैठक में सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक योगेश सागर और उत्तर भारतीय समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर अखिल प्रजापति समाज, उत्तरांचल समाज, यादव समाज, जय मातादी सामाजिक समाज, राष्ट्रीय चौहान महासंघ, बाल विकास संघ, अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज, बिहार समाज जैसे कई सामाजिक संगठनों ने पीयूष गोयल को समर्थन देते हुए पत्र सौंपा।



