संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में लगी आग।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र,देवरिया ।
देवरिया जनपद के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पथरहट में संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में आग लग गई आज की चपेट में झोपड़ी में सोई हुई दिव्यांग बुजुर्ग महिला की झूलने से मौत हो गई साथ ही दो मवेशी भी जल कर मर गए ।आग इतनी तेज थी कि घर में रखा हुआ गृहस्ती का सारा सामान जलकर खाक हो गया ।काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया घटना की सूचना मिलती है मौके पर जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंचे।