देरी से मतदान के आंकड़े जारी किए जाने पर तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल

Tejaswi Yadav raises questions over late release of polling figures

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने देरी से मतदान के आंकड़े जारी किए जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पहले मतदान के आंकड़े रात 9 बजे तक आ जाया करते थे, लेकिन अब इसमें देरी हो रही है। यही नहीं, आंकड़ों में भी बार-बार फेरबदल किया जा रहा है, जिससे यह प्रतीत होता है कि दाल में जरूर कुछ काला है।

 

पटना, 2 मई । राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने देरी से मतदान के आंकड़े जारी किए जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पहले मतदान के आंकड़े रात 9 बजे तक आ जाया करते थे, लेकिन अब इसमें देरी हो रही है। यही नहीं, आंकड़ों में भी बार-बार फेरबदल किया जा रहा है, जिससे यह प्रतीत होता है कि दाल में जरूर कुछ काला है।

 

उन्होंने आगे कहा, “चुनाव अधिकारियों को इसे लेकर पूरी पारदर्शिता रखनी चाहिए कि कहां कितनी वोटिंग हुई है। पहले आंकड़े समय पर जारी कर दिए जाते थे, मगर अभी जिस तरह से देरी हो रही है, उससे कहीं ना कहीं गंभीर सवाल पैदा होते हैं।“

 

इसके अलावा, तेजस्वी ने पीएम मोदी पर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी निशाना साधा।

 

उन्होंने कहा, “2014 के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री मोदी महंगाई और बेरोजगारी पर कितना बोलते थे, लेकिन अब वह बेरोजगारी का ‘ब’ तक नहीं बोल पा रहे हैं। पहले गैस सिलेंडर की क्या कीमत थी? और अब इसकी कीमत क्या है। पीएम मोदी नौकरी पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। वो अब मुद्दाविहीन राजनीति करने पर उतारू हो चुके हैं।“

Related Articles

Back to top button