चुनाव में पीठासीन अधिकारियों को प्रपत्र या लिफाफे ढूंढने में नहीं करनी पड़ेगी मशक्कत।

जिला, संवाददाता, विनय मिश्र देवरिया

देवरिया,2 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत चल रहे प्रथम सत्र के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने बताया है कि इस बार पीठासीन अधिकारियों की सुविधा के लिए सभी प्रपत्रों/ लिफाफों इत्यादि को क्रमबद्ध रूप से व्यवस्थित करके एक बुकलेट के रूप में देने का प्रयास/पहल किया जा रहा है, जिससे पीठासीन अधिकारियों को अपने निर्वाचन संबंधित दायित्वों के निर्वहन में आसानी होगी ।

सीडीओ ने बताया कि सभी प्रकार के अनुलग्नक (1 से 23 तक), प्रारूप, रिपोर्ट और घोषणाएं, थाना प्रभारी को शिकायती प्रपत्र, विजिटर सीट, PS05 इत्यादि क्रमबद्ध रूप से एक बुकलेट के रूप में दी जाएगी,  जिससे कि पीठासीन अधिकारी को उन्हें ढूंढने तथा तैयार करने में परेशान नहीं होना पड़ेगा।  उक्त सभी फॉर्मेट कई प्रतियों में होंगे, जिससे उन्हें गलत होने पर फोटोकॉपी इत्यादि की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। टाउन हॉल परिसर, देवरिया के प्रथम प्रशिक्षण सत्र के दौरान सभी पीठासीन अधिकारियों को इसके संदर्भ में अवगत भी कराया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि निर्वाचन की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान कार्मिकों को व्हाट्सएप ग्रुप से भी जोड़ा गया है। व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी वे अपने सभी प्रश्नों का मास्टर ट्रेनर्स से त्वरित समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button