Mumbai news:कैलाश नाथ की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित

रिपोर्ट:रोशन लाल
मुंबई:.सर्वप्रथम कुर्ला नेहरु नगर में तत्पश्चचात मुलुंड पश्चिम केशव पाडा स्थित कपिल क्लिनिक में त्याग,समर्पण एवं सादगी के प्रतिमूर्ति तरूण मित्र हिन्दी दैनिक के संस्थापक एवं असहाय सहायता समिति,जौनपुर के संस्थापक अध्यक्ष स्मृतिशेष कैलाश नाथ की तृतीय पुण्यतिथि पर प्रख्यात समाजसेवी डॉ. बाबुलाल सिंह एवं सामाजिक चिंतक चंद्रवीर बंशीधर यादव ने
उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु विभिन्न आयोजन किये।जिसमें युवा बिग्रेड के प्रेसिडेंट डॉ.सचिन सिंह, आशियारा कराटे महाराष्ट्र राज्य चीफ दयाशंकर पाल,आर.के. यादव,एस .एस.यादव,मनोज सिंह,आर.के.विश्वकर्मा की विशेष भूमिका रही।सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।



