टिकट कटने से भदोही सांसद ने भाजपा का साथ छोड़ा,फेसबुक डीपी पर कमल की जगह साइकल का फोटो जोड़ा
रिपोर्टर रोशन लाल
भदोही से भाजपा सांसद का टिकट कटने से नाराज सांसद डॉ. रमेश चंद्र बिंद ने अब साइकिल पर सवार होने का मन बना लिया हैं क्यों कि बीती रात से उनके फेसबुक अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बदल दी गई है। अब कमल के स्थान पर साइकिल की फोटो लगा दी है। जिससे भाजपा खेमे में भूचाल आगया है तो सपा के खेमे में खुशियों को लहर दौड़ पड़ी है। चर्चा है कि मिर्जापुर के सपा प्रत्याशी राजेश एस. बिंद ने भी सोशल मीडिया पर आकर अपनी बात रखी है। जहां एक तरह भाजपा अपने सांसद का टिकट काट कर किसी और को खड़ा कर दिया है ।
वहीं दूसरी तरफ चर्चा है कि राजेश एस. बिंद का टिकट काटकर सपा रमेश बिंद को मैदान में उतार सकती है। भदोही संसदीय सीट से वीरेंद्र सिंह मस्त का 2019 में टिकट कटने पर मिर्जापुर के मझवां से तीन बार बसपा से विधायक रहे डॉ. रमेश चंद्र बिंद ने 2019 में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उसके बाद पार्टी ने भदोही सीट से प्रत्याशी बनाया। सपा-बसपा गठबंधन में भी रमेश चंद्र बिंद ने गठबंधन प्रत्याशी पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र को हराया। 2024 के चुनाव में पार्टी ने रमेश बिंद का टिकट काटकर मझवां के विधायक डॉ. विनोद बिंद को प्रत्याशी घोषित किया। उसी समय से रमेश बिंद पार्टी से नाराज चल रहे थे। सभी दलों की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद रमेश बिंद के कहीं से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम भी लग गया, लेकिन गुरुवार की रात से राजनीतिक सरगर्मी तब बढ़ गई जब भाजपा सांसद की डीपी पर साइकिल का चुनाव चिह्न लग गया। माना जा रहा है कि मिर्जापुर के गठबंधन प्रत्याशी राजेंद्र एस. बिंद का टिकट काटकर सपा रमेश बिंद को मैदान में उतार सकती है। यही कारण है कि 10 मई को राजेंद्र एस. बिंद का होने वाला नामांकन भी रोक दिया गया है।
आगे सपा क्या करती है यह तो समय ही बताएगा ।