बारीपुर मंदिर से मोटरसाइकिल चोरी, पुलिस कह रही कैसे खड़ा किए?

जिला संवाददाता,विनय मिश्र,देवरिया।
बारीपुर मंदिर से दर्शन करने एक श्रद्धालु की बाईक चोरी हो गई। चोरी के पांच दिन बाद भी पुलिस प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि कैसे खड़ा किए थे कि चोरी हो गई। आनलाईन एफआईआर कर दो।
जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के ग्राम कोला निवासी रमाशंकर यादव पिता कोमल यादव 7 मई दिन मंगलवार की प्रात: भलुअनी थानान्तर्गत बारीपुर मंदिर दर्शन करने गये थे। वह मंदिर के बाहर अपनी मोटरसाइकिल नंबर यूपी 52 एके 8221 खड़ी कर दर्शन करने चले गए। जब वह मंदिर के अंदर से दर्शन कर बाहर आए तो देखा कि मौके पर मोटरसाइकिल नहीं है। काफी ढ़ूढ़ने के बाद भी बाईक नहीं मिली तो वह भलुअनी थाने पर प्राथमिकी लिखाने गए लेकिन उन्हें यह कहते हुए वापस कर दिया गया कि कैसे बाइक खड़ा किए थे कि गायब हो गई। जाकर आनलाईन एफआईआर करा दो। पांच दिन हो गया लेकिन अभी तक प्राथमिकी न लिखे जाने रमाशंकर परेशान हैं।


