मास्टर ट्रेनर्स का गूगल फॉर्म से कराया गया टेस्ट

जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत विकास भवन के गांधी सभागार में समस्त मास्टर ट्रेनर्स का गूगल फॉर्म से टेस्ट का आयोजन कराया गया।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने मास्टर ट्रेनर के स्तर पर आने वाली समस्याओं और उनके त्वरित समाधान एवं सहयोग करने हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने 3 घंटे की ट्रेनिंग खंडवार बाटकर प्रशिक्षण कराने को कहा। जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय ने फैसिलिटेशन सेंटर पर पोस्टल बैलेट हेल्प डेस्क की सुविधा के माध्यम से मतदान की व्यवस्था के बारे में भी अवगत कराया।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर निशेष कुमार गुप्ता ने आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों, एमपीएस एप डाउनलोड कराने के बारे में आगामी प्रशिक्षण सत्रों में अनिवार्य रूप से कार्मिकों को अवगत कराने हेतु कहा गया।

मास्टर ट्रेनर हेतु गूगल फॉर्म के माध्यम से टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें सभी मास्टर ट्रेनर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी के प्रदर्शन की सराहना की तथा आगामी प्रशिक्षण सत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button