गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर चला हंटर नोटिस किया गया चस्पा ।
जिला संवाददाता,विनय मिश्र,देवरिया।
भागलपुर ब्लॉक के अंतर्गत चल रहे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर आज खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश कुशवाहा ने विद्यालयों पर पहुंचकर विद्यालय संबंधित कागजात दिखाने के लिए प्रधानाचार्य एवं व्यवस्थापक से शिक्षा और संस्थानों संबंधित कागज की मांग की जिस पर कुछ विद्यालय कागज दिखाने में असमर्थता व्यक्ति की कुछ ऐसे भी विद्यालय मिले जिनकी मान्यता अलग-अलग जगह पर ली गई है लेकिन एक ही परिसर में विद्यालय चल रहे हैं जो नियम के विरुद्ध है सबसे पहले खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश कुशवाहा सुबह पब्लिक स्कूल बगही, श्री कृष्णा एकेडमी तेलिया कला, मालवीय शिक्षक सेवा समिति तेलिया कला, देवधारी चौबे जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल मौन गढ़वा, केशव ब्रह्मस्थान शिक्षण संस्थान, स्वर्गीय जय गोविंद शिक्षण संस्थान बढौना, ब्लॉसम एकेडमी भागलपुर, सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर, एम आर यू पब्लिक एकेडमी जमा मस्जिद भागलपुर, एन एकेडमी भागलपुर सहित उपरोक्त विद्यालयों को स्पेशल नोटिस रिसीव करने के साथ विद्यालय के मुख्य द्वार पर चश्पा कर आगाह किया गया यदि आप द्वारा बिना मान्यता लिए विद्यालय संचालन किया जाता है तो संबंधित लोगों को जिम्मेदार मानते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बिना मान्यता वाले विद्यालयों के जांच के क्रम में कुछ ऐसे भी विद्यालय हैं जो एक ही भवन या परिसर में स्थित है, और अलग-अलग मान्यता लेकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं, जो शासन के नियमानुसार गलत है। इसी क्रम में यह भी संज्ञान में आया है कि कुछ विद्यालय मान्यता प्राप्त हैं लेकिन वह उसे निर्धारित जगह पर संचालित ना होकर कहीं अन्यत्र संचालित किया जा रहे हैं। यह भी शासन के नियमानुसार गलत है और संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही निश्चित है।