आज भदोही के उंज में जनसभा करेंगे PM मोदी, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। ज्ञानपुर जिले के ऊंज में 16 मई को आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभेद सुरक्षा घेरे में रहेंगे। जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा कवच रहेगा। पांच चक्रीय सुरक्षा प्लान इस कदर अभेद है कि परिंदा भी पर न मार सकेगा।
अभिभाषण के समय प्रधानमंत्री एसपीजी के घेरे में रहेंगे तो एसपीजी स्नाइपर्स से लेकर एटीएस कमांडो, स्पेशल एसआई टीम और अंतिम घेरे में स्थानीय पुलिस मौजूद रहेगी। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे मैदान और हैलीपैड की पल-पल की गतिविधियों पर आंखें गड़ाए रहेंगे।
लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के लिए जिले में 25 मई को मतदान होगा। प्रधानमंत्री आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला सक्रिय है। एसपीजी ने पूरे जनसभा स्थल को अपने कंट्रोल में ले लिया है।
एसपीजी के दिशा निर्देश में हेलीपैड और मंच आदि बनान कर तैयार हुआ है। भाजपा और सहयोगी दलों के नेताओं का दावा है कि इस रैली में लाखों की भीड़ जुटेगी।