ग्रीष्म कालिन इंटर्नशिप हेतु जनपद के विधि छात्र करें आवेदन- अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश।
जिला संवाददाता,विनय मिश्र,देवरिया।
देवरिया उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 01जून 30 जून तक जनपद के विधि छात्र-छात्राओं हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय गोरखपुर में ग्रीष्मकालिन इंटर्नशिप कार्यक्रम कराया जाना प्रस्तावित है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि जनपद के विधि विद्यालयों में ऐसे सभी छात्र-छात्राएं जो उक्त इंटर्नशिप में प्रतिभाग हेतु इच्छुक है,
वह अपने आवेदन पत्र कॉलेज के विभागाध्यक्ष से संस्तुति कराकर निर्धारित प्रारुप पर आवश्यक प्रपत्र सलंग्न करते हुए 25 मई तक रजिस्टर्ड डाक तथा व्यक्तिगत रुप से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
उपरोक्त कार्यक्रम के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया से प्राप्त किया जा सकता है।