Azamgaजिला पंचायत राज अधिकारी ने विकास कार्यों की की समीक्षा,प्रगति खराब पर लगाई फटकार
रिपोर्ट:राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।ब्लॉक सभागार मुहम्मदपुर में पंचायत सचिव व पंचायत सहायक व उनके ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा शुक्रवार को जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कांत दर्वे ने किया । इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायतों में अपूर्ण कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने के साथ समीक्षा में अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया। जिन ग्राम पंचायतों की प्रगति खराब थी , उन ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायक एवं पंचायत सचिवों को कड़ी फटकार लगाई।जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहाकि ग्राम पंचायतों में शौचालय रेट्रोफिटिंग को सही कराएं। गांव में कोई भी परिवार शौचालय विहीन न हो इसके लिए सर्वे कराकर रिपोर्ट दे यदि शौचालय के लिए कोई पात्र नही मिल रहे है तो उस ग्राम पंचायत का प्रमाण पत्र बना कर दें । ग्राम पंचायत भवनों पर सी एच सी स्थापित कराकर इसका लाभ जनता तक पहुँचाये। ग्राम पंचायतों में ग्राम उद्यमी योजना का सत्यापन करें। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायतों में कार्यों को 30 मई तक पूर्ण कराने के लिए कहा।बैठक में मुख्य रूप से एडीओ पंचायत श्रवण कुमार, सचिव रामचंद्र राम, बलिराम ,जयप्रकाश यादव, राकेश यादव, प्रशांत यादव, शशिकांत , रोहित सोनकर ,मनीष यादव, नागेंद्र प्रसाद,प्रीति सिंह, चांदनी शुक्ला,खंड प्रेरक अजय,हरिकेश आदि लोग उपस्थित थे।