Akola news:अकोट कृषि उपज मंडी समिति में प्रशांत पाचड़े व अतुल खोत्रे को सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुना गया
अकोट कृषि उपज मंडी समिति में निर्विरोध चुनाव प्रशांत पचड़े अध्यक्ष और अतुल खोत्रे उपाध्यक्ष
रिपोर्ट:मोहम्मद जुनैद
Akola:अकोट कृषि उपज मंडी समिति का अधिष्ठापन समारोह आज आयोजित किया गया।अध्यक्ष पद के लिए अतुल खोत्रे निर्विरोध निर्वाचित हुए।इस अवसर पर सबसे पहले चुनाव अधिकारी आरएम जोशी व समीर सखरे ने बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया।सहकारिता के वरिष्ठ नेता रमेश हिंगणकर ने अपने अध्यक्षीय भाषण में मतदाताओं का धन्यवाद किया और कृषि उपज मंडी समिति को जीत की बधाई दी। सराहनीय कार्य।अध्यक्ष और उपाध्यक्ष।भविष्य के करियर के लिए शुभकामनाएं।शिवाजी देशमुख ने परिचय दिया और हिदायत पटेल कैलास गोंदचर, शंकर लोखंडे ने मार्गदर्शन किया।प्रशांत पाचड़े, उपाध्यक्ष, अतुल खोत्रे ने कार्यक्रम की भावना व्यक्त की। सभी मुख्य अतिथियों को शालश्रीफल और फूलों के गुलदस्ते से सम्मानित किया गया और पथग्राहन समारोह पुआल से भर गया। डफे, विजय रहाणे, बाबूराव इंगले, धीरज हिंगणकर, गोपाल सपकाल , कुलदीप वासु, शंकर लोखंडे, प्रमोद खंडारे, अविनाश जयले, रमेश वानखेड़े, श्रीमती अरुणा अतकड़, श्रीमती अंजलि सोनोने, सुनील गावंडे, रितेश अग्रवाल, अजमल खा, आरिफ खा, कृषि उपज मंडी समिति के समस्त निदेशक अधिकारी एवं सहकारी समूह के सभी वरिष्ठ दादा-दादी एवं पूर्व खाजी नेता उपस्थित रहे.बालासाहेब फोकमारे ने आभार व्यक्त करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथियों ने अध्यक्ष व उपसभापति का माल्यार्पण कर स्वागत किया और सभी के स्वस्थ होने की कामना की।