प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा 26 मई को समधवा घाट रुद्रपुर में

जिला संवाददाता, विनय मिश्र,देवरिया।

देवरिया अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव ने बताया है कि मा० प्रधानमंत्री, भारत सरकार का 26 मई को जनपद देवरिया में (कार्यक्रम स्थल-समधवा घाट रूद्रपुर,

 

तहसील रूद्रपुर) में चुनावी जनसभा कार्यक्रम होना निश्चित है। वर्तमान में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की आदर्श आचार संहिता प्रभावी है

 

व पूरे जनपद में धारा 144 द०प्र०सं० वर्तमान में लागू है। इस प्रस्तावित कार्यक्रम में मा० प्रधानमंत्री, भारत सरकार की सुरक्षा के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत जनपद में कोई भी व्यक्ति ड्रोन नहीं उड़ाएगा या

 

कोई भी पतंगबाजी या कोई ऐसी चीज जिससे वायु यातायात में असुविधा उत्पन्न हो, नहीं करेगा। उक्त आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड विधान की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा ।

Related Articles

Back to top button