छात्रा से किस मांगना और सेक्स का ऑफर देना प्रोफेसर को पड़ा भारी, पहले मुकदमा दर्ज,अब निलंबित
After a video of a professor of Jaunpur’s TD College allegedly talking obscenely with a student went viral on social media, the management committee of the college suspended the accused professor on Sunday.जौनपुर के टी. डी. कॉलेज के एक प्रोफेसर द्वारा कथित रूप से छात्रा से अश्लील बातें करने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद रविवार को कॉलेज की प्रबन्ध समिति ने आरोपी प्रोफेसर को निलंबित कर दिया. प्रोफेसर के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी.महाविद्यालय के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रोफेसर के कृत्यों पर आज प्रबंध समिति की एक बैठक बुलाई गई और प्राचार्य की तरफ से स्पष्टीकरण के नोटिस पर प्रोफेसर का जो जवाब मिला, वह संतोषजनक नहीं पाया गया.इस बीच, आरोपी प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से प्रबंध समिति के सभी सदस्यों की सहमति से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और विश्वविद्यालय के आचार संहिता के नियमों का हवाला देते हुए निलंबित भी कर दिया गया है. बीते 25 मई की शाम से सोशल मीडिया में टी.डी कॉलेज के प्राचीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया में सार्वजनिक हो गया.वीडियो में आरोपी प्रोफेसर अपनी एक छात्रा से अश्लील बात करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो के प्रसारित होने के बाद कॉलेज के छात्र नेताओं ने हंगामा भी किया था. संबंधित ‘लाइन बाजार’ थाने द्वारा वीडियो की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.लाइन बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने शनिवार को बताया कि वीडियो की जांच में पाया गया कि प्रोफेसर प्रदीप सिंह एक अज्ञात युवती से अश्लील बात कर रहे हैं, जो स्त्री की गरिमा के विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि इस वीडियो में स्त्री का अनादर जानबूझकर किया जाना साफ साफ प्रदर्शित हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस वीडियो को विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक सिंह एवं चीफ प्रॉक्टर डॉ. राजीव रतन सिंह को दिखाया गया और वीडियो में बात कर रहे व्यक्ति की पुष्टि टी. डी. कॉलेज के प्राचीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह के रूप में हुई है.उधर, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आलोक सिंह ने बताया कि प्रोफेसर प्रदीप सिंह को दी गई नोटिस का स्पष्टीकरण आज प्राप्त हो गया. प्रदीप सिंह ने अपने जवाब में कहा है, ‘‘मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है. वीडियो को एडिट कर मुझे बदनाम करने की साजिश रची गई है.’’ प्राचार्य ने बताया कि जवाब आने के बाद रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे प्रबंध समिति ने एक आपात बैठक बुलाई है जिसमें समिति ने जवाब और वीडियो प्रकरण पर निर्णय लिया,Alok Singh told that the explanation of the notice given to Professor Pradeep Singh has been received today. Pradeep Singh has said in his reply, “I have been implicated under the conspiracy. A conspiracy has been hatched to defame me by editing the video.” The principal said that after receiving the reply, the management committee has called an emergency meeting on Sunday at 11 am in which the committee decided on the reply and the video episode.