बढ़ती गर्मी से निजात दिलाएंगे पेड़ पौधे,

जिला संवाददाता, विनय मिश्र,देवरिया।

बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रंजू सिंह महाविद्यालय सोनाडी देवरिया के छात्र-छात्राओं द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बृहद मात्रा में पौधारोपण किया गया पौधारोपण के बाद एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसको संबोधित करते हुए विनोद सिंह ने बताया कि पौधे धरती के श्रृंगार हैं ।यह चारों तरफ हरियाली लाते हैं वातावरण को भी सही करते हैं साथ ही सभी फल एवं लकड़ी भी देते हैं। सभा को संबोधित करते हुए अमित मौर्य ने कहा कि आज के समय में रोड़ का नवनिर्माण हो रहा है जिसके चलते अंधाधुन पेड़ों की कटाई हो रही है । आज के दौर में वृक्षों की अंधाधुंध कटाई हो रही है इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधा लगाना चाहिए। अभय पाण्डेय ने कहा कि आज के समय में जो टेंपरेचर बढ़ रहा है इसका प्रमुख कारण है पेड़ पौधों की कमी। सोचिए जिस तरह से पेड़ों की कटाई चल रही है यह ऐसे ही चला रहा तो आज के 10 साल बाद टेंपरेचर क्या होगा ? इसलिए अगर गर्मी से निजात पाना है सृष्टि को बचाना है तो हम सभी को वृहद स्तर पर पौधारोपण करना चाहिए ।

इस अवसर पर नवनीत रावत, सोनम यादव, पूजा गौड़, कीर्ति प्रजापति, सुधा यादव, ब्यूटी, चांदनी,ज्योति, सिद्धि , सोनम, निगम,अंजलि, गीतांजलि,अंकिता इत्यादि छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button