आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण के सांसद बनने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जताई खुशी :2027 की तैयारी

रिपोर्ट सुरेश पांडे

जखनिया गाजीपुर। जखनिया के आजाद समाज पार्टी के कार्यालय पर आज शाम 6:00 बजे पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव विनय सागर के नेतृत्व में जखनिया कार्यालय पर समीक्षा मीटिंग के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर और नारे लगाकर खुशी का इजहार किया।

 

प्रदेश संगठन सचिव विनय सागर ने कहा कि नगीना सीट के जनता का मैं आभार जताता हूं कि जो भीम आर्मी के संस्थापक आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर उर्फ रावण को भारी बहुमत से सांसद में भेजने का कार्य किया है। इससे आजाद समाज पार्टी काफी मजबूत हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में जमकर तैयारी आज से ही कार्यकर्ता लगकर करें। उन्होंने कहा की आजाद समाज पार्टी हमेशा दबे कुचले की आवाज को बुलंद करते हैं और हक हक्कू की लड़ाई भी लड़ते है। उन्होंने कहा गाजीपुर जनपद में जल्द ही शपथ ग्रहण के बाद पुरे गाजीपुर जनपद में जुलूस निकाल कर खुशी का इजहार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी को हर वर्ग के लोगों द्वारा लाइक किया जा रहा है। आजाद समाज पार्टी हर वर्गों का विकास चाहती है।

 

उन्होंने कहा कि गाजीपुर की बीजेपी प्रत्याशी का चुनाव हारने का सबसे बड़ा कारण था महंगाई बेरोजगार भ्रष्टाचार।

 

आजाद समाज पार्टी की वरिष्ठ नेता मनोज कुमार गौतम ने कहा कि भाजपा में भीतर घात के चलते चुनाव हार गई क्योंकि भाजपा के शासनकाल में पुलिसिया उत्पीड़न और भ्रष्टाचार को लेकर जनता ऊब चुकी थी जिसका नतीजा था कि बीजेपी का प्रत्याशी यहां से चुनाव हार गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज संगठन को मजबूत करने में लग जाए और गांव में भ्रमण कर पार्टी का अलख जगाये।

 

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गोरखनाथ बौद्ध, जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार वंदन, दिनेश बौद्ध मंडल उपाध्यक्ष, बजरंगी प्रसाद,अनिल बौद्ध,ऋषभ,प्रिंस, चंदन,गगन, प्रेमसागर सहित अन्य कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button