जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे देवरहा बाबा आश्रम मईल।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।
देवरिया जनपद में स्थित देवरहा बाबा आश्रम पर आज जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा पहुंचे आश्रम के पीठाधीश्वर श्याम सुंदर दास
जी महाराज से मिलकर आश्रम की जानकारी ली श्यामसुंदर दास जी महाराज में आश्रम के गोचर एवं पुलिस चौकी के जमीन पर अतिक्रमण को लेकर आवेदन दिया था।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक में स्थानीय राजस्व निरीक्षक अमरनाथ प्रसाद से भूमि के बारे में जानकारी ली। राजस्व निरीक्षक में पुलिस चौकी के लिए प्रस्तावित स्थल की
जानकारी जिला अधिकारी को बलाया पीठाधीश्वर श्याम सुंदर दास जी महाराज का कहना है कि जो पुलिस चौकी के लिए भूमि प्रस्तावित है वह बाढ़ के दिनों में डूब जाता है।
आश्रम की सुरक्षा की दृष्टि से वह स्थान उचित नहीं है जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने उसे स्थान का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान बरहज उपजिलाधिकारी
दिशा श्रीवास्तव एवं तहसील के कर्मचारी तथा मईल के थाना प्रभारी गोरखनाथ सरोज सहित अन्य कर्मचारी गण मौजूद है। जिलाधिकारी ने बताया कि यहां 62 लख रुपए
की लागत से चौकी का निर्माण होने जा रहा है पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आश्रम की सुरक्षा के दृष्टि से ग्राम नरियाव से लेकर आश्रम तक के मार्ग पर पर एक पुलिस
पिकेट के लिए कमरे के निर्माण की बात कही। इस दौरान सहायक परियोजना प्रबंधक सतीश श्रीवास्तव संजीव कुमार शाही शांतनु श्रीवास्तव सहित पुलिस महकमा एवं राजस्व के कर्मचारी गण उपस्थित है।