बिहार के सीएम से जद (यू) जिलाध्यक्ष सर्वेश राय मिलें

उन्होंने सीएम एवं जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बुके भेंट कर बधाई दी

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। जनता दल (यूनाइटेड) के जिलाध्यक्ष सर्वेश राय दिल्ली जाकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा केंद्र सरकार के नवनियुक्त

 

कैबिनेट मंत्री राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह, पार्टी के यूपी प्रभारी एवं बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार व पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी

 

सहित आदि नेताओं से मुलाकात की। जहां पर उनके द्वारा पार्टी की जीत और केंद्र के मंत्रिमंडल में शामिल होने की बधाई दी।

 

इस दौरान जद (यू) जिलाध्यक्ष सर्वेश राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ी थी। बल्कि पार्टी द्वारा गठबंधन के तहत भारतीय जनता पार्टी का समर्थन

 

किया। हमलोगों ने भदोही में गठबंधन धर्म को निभाते हुए भाजपा प्रत्याशी डॉ.विनोद कुमार बिंद के समर्थन में लगातार धुआंधार चुनाव प्रचार-प्रसार किया गया। जिसका परिणाम

 

रहा कि भाजपा प्रत्याशी को भदोही लोकसभा सीट से जीत मिली। उन्होंने कहा कि जिस पर जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय

 

मंत्री राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह, पार्टी के यूपी प्रभारी एवं बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार व पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने सर्वेश राय को बधाई दी और कहा कि

 

पार्टी की केंद्र की राजनीति में अब अहम भूमिका रहेगी। आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी पार्टी अहम भूमिका निभाएंगी। इसके लिए तैयार रहें। सर्वेश राय

 

ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के दौरान उनके द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स दिया गया।‌ इसके साथ ही भदोही लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद डॉ.विनोद कुमार बिंद से भी मुलाकात की गई।

Related Articles

Back to top button