Jaunpur news:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विधायक व सीएमओ ने किया निरीक्षण
रिपोर्ट – शमीम
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विधायक आर के पटेल सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने मडियाहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। साथ ही जांच एटीएम मशीन और एक्स-रे करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। स्वास्थ्य सुविधा हेतु जो भी सुविधाएं नहीं है, उसके लिए सीएमओ ने चिकित्सा अधीक्षक एमएस यादव को आवश्यक निर्देश दिया है।
और शासन की योजनाओं को पात्र लाभर्थियों को पहुचाने का निर्देश दिया।
बताया जाता है कि विधायक आर के पटेल और सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह मडियाहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षक किया ।
सीएमओ ने सबसे पहले ओपीडी में चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाईयों का वितरण आदि की जांच करते हुए एक्सरे की मशीन की खराबी, अल्ट्रासाउड की मशीन होने के बावजूद बाहर से जांच कराने पर नाराजगी जताई, जांच एटीएम मशीन को लेकर नाराजगी जताई , व दवाइयों के बाहर लिखने की सूचनाओं को लेकर चिकित्सा अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाई।
विधायक डॉ पटेल स्वास्थ्य सेवाओं में किसी तरह की कतौही न बरतने का निर्देश देते हुए एक्स रे मशीन एटीएम जांच मशीन तथा साफ – सफाई न होने पर ,और बाहर का दवा लिखने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। विधायक ने कहा कि जैनरिक दवाइयों की प्रतिपूर्ति में किसी की भी बाधा नहीं होने चाहिए। साथ ही उन्होंने जो भी अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं के लिए जरूरी उपकरण समेत,शासन की योजना के तहत किसी भी तरह मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगा और सूचना बोर्ड लगाने का निर्देश दिया।
मौके पर जिला अध्यक्ष अपना दल एस लाल बहादुर चंद्रप्रकाश सिंह ,सुनील पटेल समेत विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।