महिलाओं ने लगाया कोटेदार घट तौली करने का आरोप।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र,देवरिया।
नगर पालिका परिषद गौरा बरहज वार्ड संख्या 3 उजरा मोहांव निवासी दर्जनों महिलाएं एकत्रित होकर तहसील पहुंची जहां पर महिलाओं ने सामूहिक रूप से उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि मेरे गांव के उचित दर विक्रेता आसा देवी द्वारा राशन वितरण में घट तौली की जाती है। अपने हक की मांग करने पर वह मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं उनके द्वारा पहले कार्ड धारक के खाद्यान्न के वजन का सामान रखकर अंगूठा लगाया जाता है। और चार से पांच दिन बाद राशन दिया जाता है।
महिलाओं का आरोप है कि बिना किसी नापतोल किए अपने निजी बट खरे से कोटेदार खाद्यान्न देते हैं।
अतः जांच कर कोटा निरस्त किए जाने की मांग की है इस अवसर पर उर्मिला देवी, चंद्रावती, कैटरी देवी, श्रीमती पूनम, सरोज, आशा ,पूनम, पुतुल, संध्या रही
दूसरी तरफ नगर पालिक के तिवारी पुर बरगौईया और 12 की सभासद रेनू देवी व महिलाओं ने तहसील परिषद पर प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव को एक शिकायती पत्र सौंपा शिकायती पत्र में सभासद रेनू देवी व वार्ड की महिलाओं ने अपने कोटेदार शांति देवी की जांच की मांग की सभासद और महिलाओं ने कहा है कि कोटेदार संचालक नवीन कुमार 5 किलो कम राशन तौलते हैं एवं उपभोक्ताओं से कमतौल कारण पूछने पर उपभोक्ताओं को गाली गुप्ता देते हैं और महिलाओं के साथ और मर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हैं साथ ही महिलाओं ने मारपीट का भी आरोप लगाया है।
इस अवसर पर आजाद नगर दक्षिणी पश्चिमी के वार्ड संख्या 5 के सभासद उमेश यादव , आकाश, सनी,अमन,रजत, माया देवी, शांति देवी, सुमन, रोशनी के साथ दर्द में लोग मौजूद रहे