छेड़खानी का मुकदमा नहीं दर्ज कर रहे मईल थानेदार।

 

जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।

देवरिया। तिलक उत्सव में महिलाओं के साथ डीजे पर डांस देख रही युवती के साथ छेड़खानी तथा बिरोध करने पर मारने पीटने की घटना को अंजाम देने वाले नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से मईल थानेदार कतरा रहे हैं।

पीड़ित युवती द्वारा मईल थानेदार को दि गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि वह मईल थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी है। बीते 17 जून को इसी थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने रिश्तेदार के वहां तिलक समारोह में सम्मिलित होने गई थी। तिलक के बाद भोजन पंडाल के पास डीजे पर अपनी मौसी एवं अन्य महिलाओं के साथ डांस देख रही थी। कार्यक्रम में लार थाना क्षेत्र के कोहरा निवासी तीन युवकों ने सबके सामने उसके साथ छेड़खानी किया। विरोध करने पर उसे बुरी तरह पीटा। बीच-बचाव के बाद वह उनके चंगुल से बची। बीच-बचाव कर रहे रिश्तेदार के बेटे को भी मारा पीटा। पीड़ित युवती ने छेड़खानी करने वाले तीनों युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है। घटना के चार दिन बाद भी मईल थाना प्रभारी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से कतरा रहे हैं। रविवार तक मईल थानेदार यदि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही नहीं करते हैं,तब पीड़ित युवती सोमवार को न्याय के लिए फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक देवरिया के पास जाएगी।

मईल थाना प्रभारी गोरखनाथ सरोज ने बताया कि तहरीर मिली है। डीजे के समीप मारपीट हुआ था, फिलहाल जांच कर कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button