पीड़िता युवती दर दर भटक रही,  नहीं मिल रहा न्याय,  मामला प्रेम प्रसंग का है

 

जिला संवाददाता विनय मिश्र।

देवरिया जनपद के लार थाना क्षेत्र की एक युवती को लगभग 8 महीने पहले एक युवक जो भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम मुडेरा के रहने वाले दीपक सिंह से इंस्टाग्राम के द्वारा प्रेम प्रसंग में बातें होने लगी। और धीरे धीरे दोनों में गहरा प्यार हो गया।अभी फिलहाल लगभग 1 महीने पहले दोनों प्रेमी मंदिर में शादी कर लिए और इसी महीने में 14 तारीख को दोनों का कोर्ट मैरिज शादी होने की सहमति बनती है। और युवक अपने प्रेमिका को अपने घर ले जाता है। दो दिनों तक सब कुछ ठीक चला, अचानक युवक के घर वाले प्रेमिका और प्रेमी को घर से निकाल देते हैं। और शहर के किसी मोहल्ले में किराए के रूम पर कुछ दिन साथ रहते हैं। युवक जरूरी कार्य बात कर घर से चला जाता है और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर देता है। तथा प्रेमिका के इंस्टाग्राम पर तरह-तरह के धमकी भरा पोस्ट आना शुरू हो जाता है।तब प्रेमिका को यकीन हो जाता है कि उसका प्रेमी उसे छोड़कर फरार हो गया। प्रेमिका कुछ दिन बाद भलुअनी थाने पहुंचकर युवक की शिकायत की लेकिन थाने से टालमटोल कर युवती को देवरिया भेज दिया जाता है। फिर युवती प्रशासन से निराश होकर गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर में पहुंचकर अपनी शिकायत करती है। वहां से उस युवती को देवरिया भेजा जाता है। सदर कोतवाली में प्रेमिका प्रेमी के खिलाफ शिकायत करती है। वहां भी सुनवाई नहीं होने के कारण उसे महिला थाना भेजा जाता है। जब महिला थाने में इसकी शिकायत युवती ने किया तो वहां भी इसको निराशा लगा। और पुनः भलुअनी थाने मैं जाने की बात की गई। प्रेमिका मीडिया के सामने रो-रो कर अपनी आपबीती बताई और कहां की यहां की कानून व्यवस्था ऐसी होती है केवल मुझे घुमाया जा रहा है। युवक ने मुझसे शादी का झांसा देकर मेरे साथ अवैध संबंध बनाया। मैं उस युवक के चलते अपना परिवार छोड़ चुकी हूं। अब मैं कहां जाऊं। किससे न्याय मांगू।

Related Articles

Back to top button