बिग बॉस ओटीटी 3′ : दीपक चौरसिया ने घर से की लाइव रिपोर्टिंग, सना ने की शिवानी की तारीफ
Bigg Boss OTT 3': Deepak Chaurasia reports live from home, Sana praises Shivani

मुंबई, 23 जून : विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के प्रतियोगी पत्रकार दीपक चौरसिया ‘बिग बॉस’ के घर में लाइव रिपोर्टिंग करते नजर आ रहे हैं।
शो के दूसरे दिन दीपक चौरसिया दर्शकों को दिन की सुर्खियां सुनाते नजर आए। उन्होंने कहा, “यूट्यूब सनसनी शिवानी कुमारी ने पूल में अपनी पहली तैराकी से शो में तहलका मचा दिया, जिससे घरवालों में उत्साह भर गया।”
दिन की उनकी दूसरी हेडलाइन में कहा गया कि बिग बॉस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना सुल्तान खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना भूल गए।
तीसरी हेडलाइन में दीपक घर में लंच प्लान करने के बारे में बात कर रहे हैं।
‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर में अक्सर दोस्ती के पल देखने को मिलते हैं।
इस रविवार को दर्शकों ने टेलीविजन अभिनेत्री सना मकबूल और कृतिका मलिक को शिवानी की ‘सादगी’ की तारीफ करते हुए देखा।
उन्होंने शिवानी की प्राकृतिक सुंदरता और सादगी पर बात की।
सना ने शिवानी को काजल लगाते हुए उनकी सहज सुंदरता की तारीफ की।
कृतिका ने कहा, “अच्छा दिखने के लिए हमें मेकअप की जरूरत होती है, लेकिन शिवानी, आप इसके बिना भी खूबसूरत दिखती हैं।”
इस शो में प्रतियोगी अभिनेता रणवीर शौरी, टीवी अभिनेता साई केतन राव और पोलोमी दास, रैपर नावेद शेख उर्फ नैजी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विशाल पांडे और लवकेश कटारिया, ‘वड़ा पाव’ गर्ल चंद्रिका दीक्षित, यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियां, पायल और कृतिका, ज्योतिषी मुनीषा खटवानी और भारतीय मुक्केबाज नीरज गोयत भी शामिल हैं।
बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो जियोसिनेमा प्रीमियम पर स्ट्रीम हो रहा है।
इस बीच मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सना मकबूल 2009 में रियलिटी शो ‘एमटीवी स्कूटी टीन दिवा’ में नजर आईं थी।
इसके बाद उन्होंने टीन म्यूजिकल सीरीज ‘ईशान : सपनों को आवाज दे’ में अभिनय किया। वह ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 11’ में भी नजर आईं थी।


