फजर की नहीं हुई अजान तो कारण जानने मस्जिद पहुंचे लोग,पेश-ए-इमाम का फांसी के सहारे लटका मिला शव, नजारा देख लोगों की निकल पड़ी चीख
Jaunpur: The body of Maulana Ahmed Hussain, 23, the young Pesh-e-Imam of a mosque at Ramgarh Gogawal in Mirganj area, was found hanged on Monday morning. He was a resident of Basti district. They were sent here four days ago. Police are investigating the incident, believing it to be a suicide. The reason for Maulana’s suicide move is not clear.
रिपोर्ट:शमीम
जौनपुर।मीरगंज क्षेत्र के रामगढ़ गोगावल स्थित मस्जिद के युवा पेश-ए-इमाम मौलाना 23 वर्षीय मौलाना अहमद हुसैन का सोमवार की सुबह फांसी के सहारे लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। वह बस्ती जिले के निवासी थे। चार दिन पहले ही यहां भेजे गए थे।पुलिस सरसरी तौर पर आत्महत्या का मामला मानते हुए छानबीन में जुटी है। मौलाना के आत्मघाती कदम उठा लेने का कारण साफ नहीं हो सका है।भोर में आम दिनों की तरह अजान न होने पर मुस्लिम वर्ग के लोग कारण जानने मस्जिद पहुंचे। मस्जिद के कमरे का दरवाजा भीतर से बंद मिला। आवाज लगाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। किसी तरह से दरवाजा खोला तो अंदर का दृश्य देख चीख निकल पड़ी। कमरे में छत में लगे लोहे के हुक में गमछे से फांसी के सहारे मौलाना का शव लटका हुआ था।ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता मय फोर्स मौके पर आ गए। तलाशी में जेब से मिले पहचान पत्र से शिनाख्त हुई। मृत मौलाना अहमद हुसैन बस्ती जिले के छावनी के आमिर बाजार निवासी शमशेर अली के पुत्र थे। उन्हीं के मोबाइल से पुलिस ने घर वालों को घटना की जानकारी दी।ग्रामीणों के मुताबिक गत 15 जून को ही गुलजारगंज के कठार स्थित मस्जिद की कमेटी ने मौलाना अहमद हुसैन को पेश-ए-इमाम बनाकर यहां भेजा था। रात करीब नौ बजे वह पूरी तरह सामान्य दिखे थे। आत्महत्या के कारणों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की।He looked completely normal at about nine o’clock at night. There are all sorts of speculations about the reasons for the suicide. Police took possession of the body and took necessary action.