ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे भूमि अधिग्रहण को लेकर पैसठ किसान दो जुलाई को सामूहिक आत्मदाह करने की दी चेतावनी

 

 

 

रिपोर्ट : अजित कुमार सिंह ” बिट्टू जी ” व्यूरोचीफ हिन्द एकता टाइम्स

 

 

 

बैरिया (बलिया)। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य के लिए शासन के निर्देश के क्रम में एक तरफ तहसील प्रशासन आंदोलनरत किसानों की भूमि को अधिग्रहण करने की मुहिम में जुटी हुई है तो दूसरी तरफ पैसठ किसान उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति दिखाते हुए अब दो जुलाई को सामूहिक आत्मदाह करने का ऐलान कर चुके है।

आंदोलनरत किसान बृजेश पांडेय,बच्चा जी कुंवर, इंद्रजीत पांडे,जय प्रकाश कुंवर,राजीव कुंवर आदि ने मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के साथ ही जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी बैरिया को पत्रक सौप कर शिकायत किया है कि हम पैसठ याचिका कर्ताओ ने उच्च न्यायालय का शरण लिया है माननीय उच्च न्यायालय ने आदेशित किया है कि किसानों से जबरिया भूमि बैनामा न कराया जाए और न किसानों के साथ ज्यादती किया जाय। बावजुद तहसील प्रशासन कानून का नाजायज प्रयोग करते हुए हमारी कृषि योग्य भूमि जो हमारा एक मात्र जीविका का साधन है उसका कुचक्र रचते हुए तथा याचिका में पारित आदेश का अवहेलना करते हुए हमे बिना प्रतिकर/बैनामा कराए हमारे भूमि का कब्जा बल पूर्वक ले रहे है। ऐसे में हम याचीकर्ता तिल तिल मरने के जगह तहसील व जिला प्रशासन से क्षुब्ध होकर दो जुलाई दिन मंगलवार को सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे।याचीकर्ताओ का मांग है कि दो जुलाई से पूर्व तथा कथित घोषित अवार्ड प्रेषित करे और हमारी आपत्तियों को दर्ज करते हुए हमारे खाते में प्रतिकर भेजे इसके बाद ही हमारी भूमि का अधिग्रहण किया जाय।अन्यथा के स्थित में हम दो जुलाई को आत्मदाह करने के लिये बाध्य होंगे।

इनसेट- इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार से पूछे जाने पर बताया कि

किसानों के मांग के अनुसार हम उनके खाते में प्रतिकर भेजने के लिए तैयार है। किसान हमारे सामने उपस्थित होकर अपना खाता नंबर उपलब्ध कराए जिससे कि उनके खाते में पैसा भेजा जा सके।

Related Articles

Back to top button