वाहन चोरों को भलुअनी पुलिस ने किया का गिरफ्तार।

 

 

 

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।

देवरिया जनपद के थाना

भलुअनी पुलिस द्वारा गाँधी चौक कस्बा भलुअनी के पास मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान 02 मोटर साइकिल पर सवार 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपना नाम पता क्रमशः 1. हरिओम गौतम पुत्र विनोद प्रसाद सा परसिया अजमेर थाना भलुअनी जनपद देवरिया 2.अभिषेक यादव पुत्र अशोक यादव सा जरार मानिक थाना भलुअनी जनपद देवरिया 3.चंदन यादव पुत्र राजेन्द्र यादव सा सिंहपुर थाना भलुअनी जनपद देवरिया तथा 4.राहुल यादव पुत्र दीनानाथ यादव सा जरार मानिक थाना भलुअनी जनपद देवरिया बताया गया तथा अभियुक्तों कि निशानदेही पर अभियुक्त हरिओम गौतम के घर पर भुशे के घर में छिपाकर रखी गयी 02 और मोटर साइकिलों को बरामद किया गया बरामद कुल 04 मोटर साइकिलों के सम्बन्ध में जांच से पाया गया कि 1.सुपर स्पेलण्डर नं0 UP52CA4247 के सम्बन्ध में मु0 अ0सं0 94/24 धारा 392 भादवि थाना भलुअनी जनपद देवरिया, 2. स्पे लण्डर प्रो UP52AB7421 के सम्बन्ध में मु0 अ0सं0 80/24 धारा 379 भादवि थाना भलुअनी जनपद देवरिया, 3. सुपर स्पै लण्डर नं0 UP52AV0207 के सम्बन्ध में मु0 अ0सं0 523/24 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद देवरिया, तथा 4.स्पेलण्डर प्लस नं0 UP57BK9794 के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 204/23 धारा 379 भादवि थाना तूर्क‌ पट्टी जनपद कुशीनगर में अभियोग पंजीकृत है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए बरामद मोटर साइकिलों को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

इस प्रकार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी से मोटरसाइकिल चोरी के संबन्ध में थाना भलुअनी जनपद देवरिया में पंजीकृत 02 अभियोगों क्रमशः- 1. मु0 अ0सं0 94/24 धारा 392 भादवि, तथा 2. मु0 अ0सं0 80/24 धारा 379 भादवि व थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0 अ0सं0 523/24 धारा 379 भादवि तथा थाना तुर्क पट्टी जनपद कुशीनगर में पंजीकृत मु0 अ0सं0 204/23 धारा 379 भादवि का सफल अनावरण किया गया ।

Related Articles

Back to top button