सरकार द्वारा बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही तमाम सुविधाएं: गुलाम हुसैन संजरी 

प्राथमिक विद्यालय भदोही में 102 बच्चों में वितरित किया गया पुस्तक व कार्यपुस्तिका 

 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। प्राथमिक विद्यालय भदोही में 102 छात्र-छात्राओं के बीच मुख्य अतिथि वार्ड के सभासद गुलाम हुसैन संजरी द्वारा पुस्तक व कार्यपुस्तिका का वितरण किया गया। नई-नई किताबें और कापी मिलने से सभी बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

इस अवसर पर सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने कहा कि पहली कक्षा से लेकर पांचवीं तक के बच्चों में पुस्तक व कार्यपुस्तिका का वितरण किया गया। किताबें मिलने से बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी। वैसे सरकारी स्कूल के प्रत्येक बच्चों को सरकार द्वारा नि:शुल्क शिक्षा के साथ ही साथ फ्री में पुस्तक व कार्यपुस्तिका आदि तमाम सुविधाएं मुहैया कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में बच्चे पहले टाट पर बैठा करते थे। लेकिन

अब मेरे व विद्यालय के प्रधानाचार्य शहनवाज खां के सहयोग से बच्चों को बैठने के लिए टेबल-बेंच बनवाकर उस पर उनको बैठने की व्यवस्था की गई है।

श्री संजरी ने अभिभावकों को आह्वान किया कि पढ़ाई के मामले में स्कूल व बच्चों का सहयोग करें। जिससे बच्चों की पढ़ाई सही ढंग से हो सके और स्कूल का परिणाम भी अव्वल रहे।

Related Articles

Back to top button