आजमगढ़ में तीन दिन से लापता युवक का कुएं में मिला शव
रिपोर्ट;रोशन लाल
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के बेलाखास गांव में तीन दिन से लापता युवक का शुक्रवार की सुबह गांव के सीवान में स्थित कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई(A youth who went missing for three days in Belakhas village of Bardah police station area of Azamgarh district was found in a well on the border of the village on Friday morning) इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।किसी तरह शव बाहर निकाला गया। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।बेलाखास गांव निवासी सुभाष (40) गांव के पास बाजार में चाय की दुकान पर रहता था। तीन दिन पूर्व उसका पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद वह घर से निकल गया था। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। सुभाष का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। शुक्रवार की सुबह गांव के लोग सीवान में गए हुए थे। इस दौरान वहां स्थित एक कुएं से दुर्गंध उठ रही थी। ग्रामीणों ने झांककर देखा तो अंदर युवक का शव पड़ा हुआ था। इसकी जानकारी होने पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों काफी मशक्कत के बाद किसी तरह शव बाहर निकाला। इसके बाद उसकी पहचान हुई। उसकी मौत की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। सुभाष तीन भाइयों में छोटा था। उसकी दो बेटियां व दो बेटे हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। युवक की मौत के बाद पत्नी सहित परिवार के लोग रो-रो कर बेहाल हैं,He has two daughters and two sons. Police arrived at the scene and investigated. Family members including his wife are crying after the death of the young man.