आजमगढ़ में एक पिस्टल दो तमंचा के साथ पकड़े गए तीन बदमाश
आजमगढ़: शहर कोतवाली पुलिस ने
अवैध तमन्चा कारतूस के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गुरुवार को उ0नि0 उमेशचन्द्र यादव, उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल, मय हमराह द्वारा अभियुक्त 1. विकास यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी जहानाबाद थाना मधुबन जनपद मऊ उम्र 19 वर्ष, 2. अजीत यादव पुत्र महेंद्र यादव निवासी महुई थाना मधुबन जिला मऊ उम्र 19 वर्ष, 3. धर्मेंद्र उर्फ गोलू राजभर पुत्र शंकर राजभर निवासी ग्राम फतेहपुर मंडान थाना रामपुर बैलौली जिला मऊ उम्र 20 वर्ष को बड़ी हरैया तमसा नदी पुलिया से समय करीब 8:50 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके 01 पिस्टल 32 बोर, 02 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 वोर व 02 मोबाईल फोन बरामद व 01 मोटर साइकिल (MV ACT में सीज) बरामद हुआ गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर 1.मु0अ0सं0- 393/ 24 धारा 9/25 आयुध अधिनियम, 2.मु0अ0सं0- 394/ 24 धारा 9/25 आयुध अधिनियम, 3.मु0अ0सं0- 395/ 24 धारा 9/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान न्यायालय किया गया।