आजमगढ़ में तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर दो युवक हमजा और साजिद की दर्दनाक मौत,एक गंभीर रूप से घायल
आजमगढ़ में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर सामने आया,जहां एक बाइक पर बैठे तीन युवक सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप से टकरा गए। हादसे में बाइक सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार शाम लगभग 6 बजे अहरौला थाना के सजनी गांव में बने पूर्वांचल एक्सप्रेस वें अंडर पास के निकट पिकअप और बाइक के आमने सामने टक्कर में बाइक सवार दो की मौत हो गयी, जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया । जिसे फूलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अहरौला पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया । बता दें कि अहरौला थाना क्षेत्र के सजनी गांव में बने पूर्वांचल एक्सप्रेस वें अंडर पास के निकट अनियंत्रित पिकअप और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गयी। भिड़ंत में बाइक के परखच्चे उड़ गए । पिकअप पलट गयी। आमने सामने टक्कर में अहरौला थाना के सजनी गांव निवासी हमजा 20 वर्ष पुत्र मकसूद ,साजिद 22 वर्ष पुत्र मंगरु बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि इसी गांव के बाइक अब्दुल हई 19 वर्ष पुत्र साजिद गम्भीर रूप से घायल हो गया। दर्दनाक सड़क हादसा की खबर सुनकर अहरौला पुलिस मौके पर पहुच गयी। घायल साजिद को आनन फानन में फूलपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया,गम्भीर रूप से घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है । पिकअप के पलटने से पिकअप ड्राइबर को भी चोटे आयी हैं। अहरौला पुलिस ने पिकअप ड्राइबर और पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया है। दर्दनाक हादसा की खबर सुनकर लोग दौड़ पड़े। जिससे लोगो की घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गयी । बाइक सवार दोनो मृत युवक के शव को पुलिस अहरौला थाना ले गयी।The driver of the pickup also sustained injuries when the pickup overturned. Ahraula police have taken the pickup driver and the pickup into custody. People rushed to the news of the tragic accident. The crowd gathered at the scene. Police took the bodies of the two deceased youths to Aharaula police station.