Azamgarh news:भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य के उपर लेखपाल की शिकायत पर जियनपूर कोतवाली मे दर्ज हुआ मुकदमा

रिपोर्ट:रोशन लाल

बिलरियागंज/आजमगढ़:सगड़ी तहसील के एक लेखपाल द्वारा महाराजगंज ब्लॉक के महाप्रधान व भाजपा नेता विशाल जैसवाल के उपर दलित ऐक्ट का मुकदमा कराया गया है।जिससे राजनीतिक गलियारे मे भुचाल आगया है।

जानकारी के अनुसार सगड़ी तहसील पर तैनात लेखपाल गंगा प्रसाद भारती पुत्र मुन्नीलाल गैरवाह सरपतहा जौनपुर निवासी है जोकि सगड़ी तहसील अंतर्गत बुढ़ावे हिसामुद्दीनपुर महाराजगंज में लेखपाल पद पर तैनात हैं। लेखपाल का आरोप है कि विगत चार-पांच दिन पहले उनकी मोबाइल पर मोबाइल संख्या 17 9802 0824 से विशाल सेठ जिला पंचायत सदस्य का फोन आया और फोन पर धमकी दिया जाने लगा कि अगर क्षेत्र में दिखाई दिए तो मरवा दूंगा तुम्हारे जैसे कई लेखपाल हम ने पैदा किया है।उसके बाद लेखपाल ने फोन काट दिया तथा कई बार फोन आने पर भी फोन नहीं उठाया।
दिनांक 27 जून 2023 को लगभग शाम 4:30 बजे रामू बैनामा लेखक के बिस्तर पर विशाल सेठ और उसके चार पांच सहयोगी बैठे हुए थे विशाल सेठ ने अपने सहयोगियों में से किसी किसी को भेज कर किसी बहाने हमें वहां बुलवाया और वहां पहुंचते ही उसने मुझे नीच जाति संबोधित करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली दिया और उसके चार पांच सहयोगी मुझे चारों तरफ घेर कर खड़े हो गए ऐसी स्थिति में मैं बहुत ही घबरा गया तथा डर गया। मुझे जूते मारने की बात कह कर डरवाया तथा अब भी सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा है इस बात की जानकारी उपजिलाधिकारी सगड़ी को दिया गया तो उनके आदेश पर जीयनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया।लेखपाल के प्रार्थना पत्र पर जीयनपुर कोतवाली में धारा 34, 506, 341, 504, 353, 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(va) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस सम्बन्ध मे जब भाजपा नेता व महांप्रधान विशाल सेठ से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उपरोक्त लेखपाल द्वारा क्षेत्र के एक राजभर परिवार से और एक सिंह परिवार से मुँह मांगी सुविधा शुल्क लेकर उनलोगों की जमीन पर इन लोगो को कब्जा न दिला कर इन लोगों के विपच्छी को कब्जा दिला दिया गया। जिससे पीड़ित लोग मेरे पास आकर आप बीती सुनाकर परसान होगये। इस सम्बंध मे जब लेखपाल से पूछा गया तो वह बेतुकी बाते करने लगे इस बात की एस डी एम सगड़ी से शिकायत करने जब मै सगड़ी तहसील गया तो वहाँ आमना सामना होने पर लेखपाल और आग बबुला होगए और हम लोगों के उपर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिये।अब सवाल यह उठता है कि यहां दोषी कौन है? लेखपाल के ऊपर हमला करने वाले आरोपी विशाल जायसवाल और उनके साथी ? या जिन लोगों ने लेखपाल के ऊपर आरोप लगाया है कि सुविधा शुल्क लेने के बाद भी लेखपाल ने उन्हें जमीन नहीं दिया वह लोग या जिनके ऊपर लेखपाल द्वारा जमीन देखकर अवैध कब्जा कराने का आरोप है ओ लोग? या खुद लेखपाल ? यह तो एक जांच का विषय है । आखिर इस जांच में कौन दोषी पाया जाएगा यह तो समय ही बताएं लेकिन यह तो तय है कि जरूर कोई न कोई दोषी है चाहे वह जो भी हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button