Azamgarh news:जमीनी कारोबारी की हत्या करने वाले 6 हत्यारे गिरफ्तार,

आजमगढ़ ‌जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बिजरवां गांव के पास सिक्स लेन के सर्विस रोड पर 25 जून (रविवार) की देर रात बदमाशों ने जमीन का कारोबार करने वाले युवक हरिकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी, पुलिस ने इस मामले में 6 अभियुक्तों रमाकान्त पाण्डेय पुत्र रामसूरत पाण्डेय निवासी आजमपुर थाना कन्धरापुर, सुरेन्द्र यादव पुत्र फूलचन्द यादव निवासी उकरौड़ा थाना कोतवाली, पवन कुमार शर्मा पुत्र राजकरन शर्मा निवासी मिरिया रेहड़ा थाना कन्धरापुर, विनोद कुमार मौर्या पुत्र स्व0 रामअदावत मौर्या निवासी आजमपुर थाना कन्धरापुर, राकेश यादव पुत्र स्व0 रामजीत यादव निवासी किरतपुर थाना कन्धरापुर, मोहम्मद शोयेब पुत्र मोहम्मद यूसूफ निवासी जलालपुर दुबहर्नबुजुर्ग थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ को जहां गिरफ्तार किया है, वहीं घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 12 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस (हत्या में प्रयुक्त) स्विफ्ट डियाजर कार बरामद किया है, गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम सभी 07 लोग प्रापर्टी डीलिंग का कार्य करते थे, जिससे प्राप्त मुनाफे के रूपये को हम लोगो द्वारा आपस में बांटा जाता था, लेकिन इस दौरान हरिकान्त यादव द्वारा प्रापर्टी डीलिंग में जो मुनाफा प्राप्त हुआ, उसे हमलोगों में बांटा नही गया, जिससे पैसा न मिलने के कारण योजना बनाकर हरिकान्त यादव को पैसे के हिसाब के लिए बुलाया गया, जहां उसे खिलाया पिलाया गया, जब हरिकान्त नशे की हालत में हो गया तब हमलोगों द्वारा उसे अपनी गाडी स्वीफ्ट डिजायर से बिजरवा सर्विस लेन पुलिया के पास ले जाया गया, जहां शिवालिक हास्पिटल के बगल में रूककर वहां बने पुलिया के लोहे की रेलिंग के पास खड़े होकर बात करने लगे कि हरिकान्त यादव नशे की हालत में होने के कारण तुरन्त पैसा देने व हिसाब करने का दबाब देने लगा, कि सुरेन्द्र यादव द्वारा उसे पीछे से पकड़ लिया और जिसका सहयोग विनोद कुमार मौर्या और राकेश यादव भी साथ देने लगे, तब तक उन लोगों द्वारा पूर्व से बनाये गये योजना के तहत रमाकान्त पाण्डेय ने तमंचा निकालकर उसके छाती पर फायर कर दिया, गोली लगते ही वह पीछे की तरफ लोहे की रेलिंग से टकराकर सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई,That Surendra Yadav grabbed him from behind and with the help of Vinod Kumar Maurya and Rakesh Yadav, by then Ramakant Pandey, under a pre-planned plan by them, drew a dagger and fired at his chest, as soon as he was shot He hit the iron railing from behind and fell on the road and died,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button