नगर पालिका अध्यक्ष ने किया सीसी रोड का लोकार्पण।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
नगर पालिका परिषद गौरा बरहज वार्ड संख्या 10 रगड़गंज के अंतर्गत विकास कार्यों को लेकर आज सीसी रोड जो रामदयाल यादव के मकान से लेकर नंदलाल निषाद परमानंद यादव के मकान तक हुआ है उस सीसी रोड का आज वैदिक मत्रों के बीच नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी निरुपमा द्वारा लोकार्पण किया गया । लोकार्पण के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने कहा कि नगर का चतु र्दीक विकास हो रहा है और भी वार्डों में काम चल रहे हैं मेरा लक्ष्य है कि पूरे नगर को विकसित कर देवरिया जनपद में बरहज का नाम रोशन करें या सौभाग्य आप सभी किसने और प्यार से मिला है इसको मैं हमेशा आप सभी से जोड़कर रखूंगी। इस कार्यक्रम में समाजसेवी श्यामसुंदर जयसवाल वार्ड संख्या 10 के सभासद रामेश्वर यादव, तारकेश्वर यादव, संजय निषाद, हेमनाथ निषाद ,गीता देवी ,सुनीता देवी, चंदा देवी ,तथा नगर पालिका परिषद के कर्मचारीगढ़ सहित लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे।