Burhanpur news:पारिक समाज के रक्तदान शिविर में शेरा भैया किया रक्तदान

रिपोर्ट:रूपेश वर्मा
बुरहानपुर:पारिक समाज के रक्तदान शिविर में शेरा भैया किया रक्तदान,आज बुरहानपुर के लोकप्रिय विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया बुरहानपुर शहर में पारिक समाज द्वारा आयोजित ‘विशाल रक्तदान शिविर’ में सम्मिलित हुएI शेरा भैया ने समस्त पारिक समाज को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीI रक्तदान शिविर में शेरा भैय्या ने भी रक्तदान कर सभी रक्तवीरों का उत्साहवर्धन कर कहा कि हम सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, हमारा रक्त कभी कभी किसी के लिए जीवनदान साबित होता है इसलिए समय समय पर रक्तदान व शिविर आयोजित होना अतुलनीय कार्य है,



