आजमगढ़:छापा मारकर 09 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया

आजमगढ़:राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग,भारत सरकार, नई दिल्ली के पत्र संख्याः 1601/37/2024/Child Labour/NCPCR/DD22955 दिनांक 17.05.2024 के आदेश के अनुपालन में व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ एवं अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी एएचटी आजमगढ़ महोदय के मार्गदर्शन में जनपद आजमगढ़ में बालश्रम उन्मूलन, मानव तस्करी, नशामुक्ति अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान थाना सिधारी के नरौली तिराहा, शाहगढ़ व थाना मुबारकपुर के कस्बा मुबारकपुर, सठियांव बाजार, सठियांव तिराहा जहानागंज रोड आदि स्थानों से कुल 09 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया । मौके पर मुक्त कराये गये बालश्रमिकों को नियमानुसार श्रमविभाग द्वारा उनके परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया तथा हिदायत दी गयी कि बच्चों से भविष्य में बाल श्रम न करायें । सम्बन्धित प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में श्रमविभाग द्वारा नियमानुसार नोटिस जारी की गई । संयुक्त टीम द्वारा दुकानदारों/ जनता के लोगों को बालश्रम न कराने पर जोर दिया गया तथा सार्वजनिक स्थानों/ मिठाई की दुकान, रेस्टोरेंट/ढ़ाबा, ब्रेकरी, आटो मोबाइल की दुकान, गैराज आदि स्थानों पर बालश्रम न कराने से सम्बन्धित पोस्टर चस्पा कर लोगों को जागरुक किया गया । इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्प लाइन नंम्बरों 108,112,1090,1098,1076,181 आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी

Related Articles

Back to top button