Jaunpur news:पीजी कॉलेज और बीएनबी इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ संपन्न
रिपोर्ट -शमीम
मड़ियाहूं, जौनपुर ।स्थानीय नगर में 98 यूपी बीएन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जी एस नेगी के निर्देशन में मडियाहू पीजी कॉलेज तथा बीएनबी इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया।मडियाहू पीजी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन एसके पाठक तथा बीएनबी इंटर कॉलेज के ncc अधिकारी कैप्टन शिव शंकर मिश्रा के निर्देशन मेंवृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया कुल मिलाकर बीएनबी इंटर कॉलेज और मडियाहू पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेटों द्वारा 200 से अधिक वृक्ष लगाए गए अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष हम लोग वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत वृक्ष लगाने के साथ-साथ वर्षभर इनके संरक्षण पर भी ध्यान देंगे मई जून के महीने में भी इनकी सिंचाई की जाएगी इस अभियान में पीजी कॉलेज के वह प्राचार्य प्रोफेसर अंजनी पांडे, प्रोफेसर अजय वर्मा, डॉक्टर दया सिंधु, प्रो उमेश राव, प्रणव वर्मा , बी एन बी के प्रधानाचार्य श्री हाकिम यादव, डॉ शिवाकांत तिवारी ,महेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।