अकीदत के साथ निकाला गया दुलदुल का जुलूस

 

 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। मोहर्रम की आठवीं तारीख को निकलने वाला जमुंद मोहल्ला का दुलदुल का जुलूस सोमवार को परंपरा और अकीदत से निकाला गया। दोपहर में पूर्व चेयरमैन स्व. असगर खां के आवास से निकला जुलूस रात 10 बजे चकसैफ स्थित कर्बला पहुंचा, जहां दफन किया गया। रास्ते में अकीदतमंदों ने दुलुदल को माला चढ़ाई और दूध-जलेबी खिलाई। सुरक्षा के लिए जुलूस के साथ पुलिस के जवान भी लगे थे। सफेद घोड़े को दुलदुल के रूप में सजा कर जुलूस रवाना हुआ। मलिकाना, गौरियाना, पचभैया होते हुए जुलूस सोनराना पहुंचा। इसके बाद कोटबाडा, कसाब टोला, छिड़ियापुर और कजियाना होते हुए तकिया कल्लन शाह पहुंचा। गणेश पूजा के दृष्टिगत रास्ता बदल कर जुलूस पीरखांपुर रोड, काजीपुर और निजामपुर होते हुए चकसैफ स्थित कर्बला पहुंचा। जुलूस में युवक ढोल और ताशे बाजाते हुए चल रहे थे। रात लगभग 10 बजे दुलदुल के दफन होने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली. इस मौके पर सभासद गुलाम हुसैन संजरी, हलीम खा, अफ़ज़ाल खान,अनवार खा, गुड्डू संजरी, इमरान खान, गुड्डू खालसा, फखरे संजरी, खुर्शीद खा, फैसल स्मार्ट, हसनैन सिद्दीकी, शाहिद सिद्दीकी, औरंगजेब अंसारी, अल्तमश अंसारी, बशीर खा, अजीज खा,मोनू खा, शमशेर खा, शेर खा, अली खा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button