गाज़ीपुर पुलिस और बदमाश में चली गोली,घायल अपराधी आजमगढ़ का निवासी,तमंचा,कारतूस मोटरसाइकिल बरामद
Ghazipur police and badmash shot, injured criminal resident of Azamgarh, dagger, cartridges motorcycle recovered
गाजीपुर:25 हजार रुपए के अन्तर्जनपदीय बदमाश को गाजीपुर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफतार,पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश के कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर व 03 अदद खोखा कारतूस .315 बोर व एक अदद मोटरसाइकिल हुआ बरामद
गाजीपुर से सुरेश चंद पांडे की खास रिपर्ट
खबर गाजीपुर जिले से है। जहां पुलिस अधीक्षक डा इराज राजा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूध्द चलाये जा रहे , अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय फोर्स के साथ सैनिक चौराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि एक संदिग्ध व्यक्ति लंका चौराहे कि तरफ से आता देख रोकने पर तेज रफ्तार से मोटर साइकिल चढाने का प्रयास करते हुए , भागने लगा । उक्त व्य़क्ति को मिरनपुर शक्का मोड़ पर के पास स्वाट/सर्विलांस टीम व कोतवाली पुलिस द्वारा घेरा बन्दी कर रोक दिया । तो वह अपनी मोटरसाईकिल सड़क पर गिराकर आड़लेकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा । पुलिस टीम द्वारा आत्मराक्षार्थ में फायरिंग की गयी तो उसके दाहिने पैर के घुटने में गोली लगने से वह घायल हो गया । जिसे तत्काल मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए , जिला अस्पताल गाजीपुर उपचार हेतु भेजा गया । उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मै जनपद आजमगढ़ से फरार चल रहा हूँ । और आज गाजीपुर में लूट करने के लिए रेकी करने आया था । इस गिरफ़्तार अभियुक्त का नाम विशाल सिंह पुत्र स्व0 गुलाब सिंह निवासी खानपुर दोस्तपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ का रहने वाला हूं । इस अभियुक्त के खिलाफ थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ में पांच , थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ में एक , थाना अहरौली जनपद अम्बेडकर में दो , थाना महरुआ जनपद अम्बेडकर में एक , गाजीपुर जिले सात थानों सहित थाना सरपतगंज जनपद जौनपुर एवं थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर में चार , थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर में दो एवं थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ में एक मुकदमा पंजीकृत है ।