आजमगढ़:अवैध रूप से गाँजा की बिक्री करने वाला गिरफ्तार

आजमगढ़:मुबारकपुर थाने की पुलिस ने अवैध रूप से गाँजा की बिक्री कर रहा अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।कब्जे से अवैध गाँजा बरामद, सुक्रवार को उ0नि0 धीरेन्द्र नरायन शुक्ला मय हमराह पुलिस बल के क्षेत्र मे मामुर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर सीपीएस स्कूल के पास ग्राम हुसैनाबाद से मुखबिर की निशांदेही पर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया।
जिसने अपना नाम दिनेश चौहान पुत्र बृजभूषण चौहान ग्राम सोनपार थाना मुबारकपुर आजमगढ उम्र 46 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 550 ग्राम नाजायज गाँजा की बरामदगी की गयी। नियमानुसार फर्द बरामदगी की कार्यवाही करते हुए समय करीब 06.15 बजे प्रातः हिरासत पुलिस मे लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।



