आजमगढ़:किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्ता
Azamgarh: Accused of kidnapping and raping teenager arrested
आजमगढ़:देवगांव कोतवाली पुलिस ने किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्ता कर जेल भेज दिया।वादी मुकदमा थाना देवगांव आजमगढ़ के प्रार्थना पत्र बावत दिनांक 19.05.2024 को समय करीब 18.00 बजे के लगभग वादी मुकदमा की पुत्री उम्र 17 वर्ष जो घर से पास के दुकान पर किसी काम वश जाने व देर रात तक घर वापस न आने तथा खोजने का बहुत प्रयास करने के बाद भी नही मिलने के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 202/2024 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया।
जिसकी विवेचना उ0नि0 इल्ताफ खाँ द्वारा संपादित किया जा रहा है, शनिवार को उ0नि0 इल्ताफ खाँ मय हमराह द्वारा विवेचना से प्रकाश मे आये वांछित अभियुक्त लौटन राम पुत्र बेचू राम निवासी भुट्ठा थाना चन्दवक जनपद जौनपुर की तलाश में कंजहित बाजार से समय करीब 08.30 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया ।