मरीज की मौत पर परिजन गुस्साए, दिया धरना

 

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

 

रेवती बलिया। सीएचसी पर शनिवार की देर शाम को एक मरीज की मौत हो गई। चिकित्सक के अस्पताल पर नहीं रहने को लेकर लोग धरने पर बैठ गए। पुलिस के प्रयास के बाद भी लोग नहीं हटे। विधायक केतकी सिंह से बात कराई गई। आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। शव को लेकर परिजन वापस चले गए।

वार्ड एक निवासी राधेलाल राम (56) को अचानक श्वांस रोग के साथ पेट में दर्द की शिकायत हुई। परिजन उन्हें सीएचसी रेवती ले गए। तीन इंजेक्शन दिए जाने के बाद बलिया के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया। एंबलेंस के आने में कुछ विलंब हुआ। इस बीच मरीज ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। मरीज की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। सीएचसी प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। भाजपा नेता मांडलू सिंह के नेतृत्व में गेट के सामने धरने पर बैठ गए।

 

 

 

मौके पर पहुंची रेवती पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर उठाने का प्रयास किया लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए। बांसडीह विधायक केतकी सिंह से टेलीफोन से बात कराई गई। विधायक ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया तो धरना समाप्त हुआ। शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने संबंधी पत्र दिए जाने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। धरना देने वालों में चंदन सिंह, मुकेश तिवारी, मानू सिंह, महताब आलम, अक्षय साहनी भीम उपाध्याय आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button