तीन वर्षों से जमे 403 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण

 

 

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

बलिया। पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने एक ही थाने पर तीन वर्षों से तैनात व गैर जिले से पुलिस लाइन में आमद पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया है। करीब 403 हेड कांस्टेबल, मुख्य आरक्षी, आरक्षी का कार्यक्षेत्र बदला गया है।

 

बैरिया थाने पर तैनात राजेश राम सोनकर को थाना उभांव, रविशंकर आजाद सीसीटीएनएस बैरिया से सीसीएनएस फेफना, नागेंद्र कुमार, गणेश गोंड, संदीप कुमार, सत्य सागर, अरुण सरोज, अनुज प्रताप सिंह, आकाश सिंह, अजीत गुप्ता, आशीष यादव, अनुज विश्कर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, आशुतोष कुमार, मनीष शुक्ला, कुलदीप साहू, संध्या वर्मा, विवेक सिंह को बैरिया से अलग-अलग थाने पर स्थानांतरण किया है।

 

 

 

वहीं, नरही, कोतवाली, फेफना, दुबहड़, उभांव, रेवती, नगरा, रसड़ा सहित सभी थानों पर तैनात आठ से दस जवानों को दूसरे थाने पर ट्रांसफर्र किया है। एसपी देवरंज वर्मा ने सभी जवानों को तत्काल चार्ज लेने का निर्देश दिए हैं। अभी सीमावर्ती थानों पर कई जवान वर्षों से एक ही बीट में जमे हुए हैं। बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में इस तरह के जवानों की संख्या अधिक है। यह शराब, पशु सहित अन्य पदार्थों की तस्करी से जुड़ाव के कारण तस्करी पर नकेल नहीं लग पा रही है। इस तरह के कई जवान अभी रडार पर रहे हैं, एसपी के अनुसार जल्द ही इनका भी स्थानांतरण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button