आजमगढ़:ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्रा हुई बुरीतरह से घायल,परिजनो में मचा कोहराम

रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़

आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के बनकटा चौक पर बुधवार को लगभग शाम 5:00 बजे ट्रैक्टर की चपेट में अजाने से एक छात्रा बुरी तरह घायल होगायी।जबतक जनता घायल छात्रा को बचाती तबतक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर खड़ा करके मौके से फरार होगया।उधर बाजार के लोग घायल छात्रा का एक निजी दवाखाना पर उपचार करा रहे थे।

जाकारी के अनुसार कोचिंग क्लास करके एक छात्रा साइकिल द्वारा अपने घर जारही थी । इसी बीच बनकटा चौक पर तेज रफ्तार से जा रहा ट्रैक्टर ट्राली उसे धक्का मार दिया जिससे छात्रा मौके पर गिरगयी तबतक ट्रैक्टर ट्राली उसके ऊपर चढ़ गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए सी एच सी हरैया में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देख कर डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। उधर सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।घायल छात्रा
गुंजन उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्री चंद्रभान रौनापार थाना क्षेत्र के मऊ कुतुबपुर (बलुआ पार) की निवासी बताई गई है।
पुलिस ने बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लेलिया है को जीयनपुर कोतवाली के जीयनपुर बाजार के किसी व्यक्ति की बताई जारही है।

Related Articles

Back to top button