आजमगढ़:हत्या के प्रयास में फरार एक गिरफ्तार

Azamgarh: One arrested in attempted murder

आजमगढ़: मेंहनगर थाने की पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादिनी प्रतिमा चौहान पुत्री हवलदार चौहान निवासी रामपुर बढौना थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ की तहरीरी सूचना कि दो दिन पूर्व अशोक यादव के खेत में गांव का प्रिंश सरोज पुत्र प्रकाश सरोज अपने भाई पीयूष के साथ आम के पेड़ से आम तोड़ रहा था मेरी छोटी बहन उम्र 8 वर्ष 1आम उठा ली जिसको लेकर उन्होने मेरी बहन को मारा जिसके बारे में उसने घर पर आकर मुझे तथा मम्मी को बतायी तब मम्मी ने उक्त घटना के बारे मेरे अन्य भाईयों से नही बतायी दिनांक 23/07/2024 को मेरा मेरा बड़ा भाई विपिन चौहान ननिहाल से घर आया तथा भीम सरोज के खेत में बकरी चरा रहे प्रिन्स सरोज से छोटी बहन के मारने के सम्बन्ध में पूछा फिर मेरे द्वारा खेत पर लाये पानी से बैठकर मुह धोने लगा तभी समय करीब 4.30 शाम को प्रिंस सरोज ने पास आकर जान से मारने की नियत से मेरे भाई के सिर पिछे अपने हाथ मे लिए डण्डे से जोर- जोर से तीन चार बार मारा मारने से काफी खुन मौके पर निकल आया मेरे द्वारा शोर मचाने पर वह मौके से भाग गया मेरे चाचा श्री रामहरी चौहान गांव वालो कि सहायता से उसे C.H.C लालगंज ले गये जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने के कारण उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिये है जहाँ उसका इलाज चल रहा है। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 273/24 धारा 109 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। बुधवार को उ0नि0 वीरेन्द्र यादव, हे0का0 दयाशंकर यादव, हे0का0 जितेन्द्र अवस्थी द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण प्रिन्स सरोज पुत्र विजय प्रकाश सरोज निवासी रामपुर बढौना थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को धरनीपुर तिराहे से समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button