अराजकतत्व यात्री शेड उखाड़कर ले गए

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया ब्यूरो

नगरा-रसड़ा मार्ग के रघुनाथपुर मोड़ पर छह माह पहले क्षेत्र पंचायत की ओर से यात्री शेड लगाया गया था, जिसे अराजकतत्वों ने उखाड़ लिया है। यह शेड क्षेत्र पंचायत निधि से 3.50 लाख रुपये की लागत से बनाया गया था।

अराजकतत्वों ने यात्री शेड के फाउंडेशन को भी पूरी तरह से खोद दिया है। बताया जा रहा है कि गंवई राजनीति के कारण ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बरसात होने व कड़ाके की धूप होने पर यात्री इसी यात्री शेड में शरण लेते थे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले नगरा ब्लाक के ही डिहवां पंचायत भवन में लगे आरओ सिस्टम को गायब कर दिया गया था। खंड विकास अधिकारी आफताब अहमद का कहना है कि यात्री शेड उखाड़ने व डिहवां के आरओ सिस्टम को गायब करने के प्रकरण की जांच की जा रही है। जल्द ही इन दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button