बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत नगवा में हुआ कार्यक्रम

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया। भारत सरकार द्वारा निर्गति कार्यक्रम संकल्प- HEW के अंतर्गत 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम अधोहस्ताक्षरी के निर्देशानुसार बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 100 Days Camp के अंतर्गतमहिलाओं केंद्रित विधान सप्ताह थीम का आयोजन ग्राम पंचायत नगवा, बलिया के ग्राम प्रधान के आवास पर आयोजित किया गया। केंद्र प्रशासक प्रेया सिंह के द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हो रहे यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने तथा अपनी बात खुलकर रखने, मुख्यमंत्री

बाल सेवा योजना (सामान्य), दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम 1961, विधवा पेंशन, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, मुख्यमंत्री कन्या

सुमंगला योजना जिसमे वृद्धि की गयी धनराशि 15000 से 25000 के बारे में तथा वन स्टॉप सेन्टर में दी जाने वाली सहायतां। कार्य प्रणाली (मेडिकल सुविधा, अल्पावास, काउंसलिंग, विधिक सहायता, पुलिस सहायता) के बारे में अवगत से सम्बंधित टोल फ्री नंबर संचालित हेल्पलाइन नम्बरों

181,1098,112,1090,1076,102,108 आदि नम्बरों के बारे में अवगत कराया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुनीता देवी तथा वन स्टॉप सेन्टर से नीलम शुक्ला, हर्षवर्धन, रंजना यादव उपस्थित रहे।

——————–

 

*10 दिवसीय प्रशिक्षण 29, 30 एवं 31 जुलाई को*

 

बलिया। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत वर्ष 2024–25 के अन्तर्गत जनपद में आनलाईन आवेदन प्राप्त किये गये है उनके 10 दिवसीय प्रशिक्षण चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे। उनका साक्षात्कार (इण्टरव्यू) ट्रेड धोबी 29 जुलाई को तथा ट्रेड टेलर (दर्जी) 30 जुलाई (क्र०सं० 1-500) तथा 31 जुलाई

(क्र०सं० 1-1068) को प्रातः 10:30 बजे जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बलिया में होगा। सभी आवेदक को अपने मूल प्रमाण-पत्र के साथ में आना अनिवार्य है। विशेष जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग केन्द्र, बलिया से प्राप्त की जा सकती है।

———————–

 

*मतदान 06 एवं मतगणना 08 अगस्त को*

 

*एसडीएम बैरिया को प्रेक्षक के रूप में नियुक्त*

 

बलिया। जनपद के ग्राम पंचायत में सदस्य ग्राम पंचायत/प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के वैधानिक रूप से रिक्त पदों/स्थानों जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित आदेश से संबंधित न हो, पर उप निर्वाचन संपन्न कराए जाने के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया है, जिसमें मतदान 06 अगस्त को प्रातः 07 से शाम 05 बजे तक संबंधित ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र/स्थलों पर तथा मतगणना 08 अगस्त को प्रातः 08 बजे से कार्य की समाप्ति तक संबंधित विकास खंड मुख्यालय पर संपन्न होगा।

 

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) प्रवीण कुमार लक्षकार ने त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत के रिक्त पदों/स्थानों पर उप निर्वाचन माह जुलाई/अगस्त 2024 संपन्न कराए जाने के लिए प्रेक्षक के रूप में श्री अनवर राशीद फारुकी उप जिलाधिकारी न्यायिक बैरिया मोबाइल नंबर-7905205 916 को नियुक्त किया गया है।

—————–

 

*साक्षात्कार 27 जुलाई को*

 

बलिया। जिले में एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना वर्ष 2024- 25 के अन्तर्गत आनलाइन आवेदन पत्रों का साक्षात्कार 27 जुलाई को पूर्वन्ह 11 बजे कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बलिया पर सम्पन्न होगा। योजना अन्तर्गत आवेदन करने वाले अथ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि निर्धारित तिथि व समय को अपने समस्त मूल पत्रों के साथ साक्षात्कार में उपस्थित हों।

Related Articles

Back to top button