कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती पर अमर शहीद शेषनाथ यादव के मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित किया
रिपोर्ट सुरेश पांडे
नंदगंज गाजीपुर।कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को बाजार स्थित ग्राम्य भारती पूर्व माध्यमिक शिक्षालय के छात्र – छात्राओं द्वारा 1999 के भारत – पाकिस्तान कारगिल युद्ध में शहीद हुए अमर शहीद शेषनाथ यादव के धरवां स्थित मूर्ति पर पुष्पार्चन किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने छात्र – छात्राओं को कारगिल युद्ध के इतिहास से अवगत कराते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना अपने गलत मंसूबों के साथ भारत को लद्दाख और काश्मीर से अलग करने की नियत से भारतीय सीमा में छद्म वेश में प्रवेश किए। जिसकी सूचना चरवाहों द्वारा फौज की गई थी। जिस पर भारत की फौज ने त्वरित कार्यवाही की और युद्ध में पाकिस्तानी सेना खुल कर सामने आ गई। युद्ध भारत के लिए बेहद कठिन था ।लेकिन भारत माता के वीर सपूतों ने उसमें अपनी पूरी ताकत लगा कर उस युद्ध को जीतने का काम किया था। जिसके उपलक्ष्य में 26 जुलाई को हम सभी कारगिल विजय दिवस के रुप में मनाते है। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 8वीं का छात्रा कीर्ति यादव ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया।
शहीद शेषनाथ यादव की प्रतिमा पर पुष्पार्चन में शहीद शेषनाथ यादव के पुत्र शिवा यादव , अमर शेषनाथ इंडेन गैस के प्रबन्धक सुमिरन यादव, विद्यालय की प्रबंधक सरोजनी देवी, विनीत शर्मा, जितेंद्र यादव, आशुतोष जायसवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, जितेंद्र कुमार तथा छात्र-,छात्राएं उपस्थित रहें।