IPS विक्रांत वीर ने कार्यभार किया ग्रहण
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। वर्ष 2014 बैच के आईपीएस विक्रांत वीर ने शुक्रवार को बलिया पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया।इसके पूर्व उन्नाव व हाथरस में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहे। इसके अलावा लखनऊ में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर रहे। जबकि अयोध्या सहायक पुलिस अधीक्षक तथा कानपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक परीवीक्षाधिन के पद पर तैनात रहे। इसके पूर्व वर्ष 2017 में बलिया में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के रूप में आईपीएस विक्रांत वीर तैनात रहे। अब बलिया पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। आपको बता दे कि आईपीएस विक्रांत वीर अपने ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के प्रति जाने जाते है। यह कानून की चुस्त व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करते है। यह जहां भी रहे अपनी एक अलग पहचान छोड़ी है।